गंजापन को कैसे रोके – How to Stop Hair Fall at home in hindi

How to Stop Hair Fall at home in hindi

गंजापन करोड़ों लोगों की परेशानी है चाहे आप लड़का है या लड़की बुजुर्ग है या जवान काले घने बाल किसको नहीं पसंद । बाल झड़ना सामान्य प्रक्रिया है अगर बहुत ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं तो गंजापन आ जाता है इसकी वजह है आजकल हमारा लाइफस्टाइल कैसा है प्रॉब्लम हमारे बालों में नहीं बल्कि हमारी बॉडी के अंदर ओरगन में प्रॉब्लम होती है उसकी वजह से हमारे शरीर में बाहर रिफ्लेक्शन दिखाई देता है जैसे बाल झड़ना, झुर्रियां पड़ जाना ,गर्दन पर मौके निकलना किसी न किसी पार्ट में प्रॉब्लम हो जाती है जिसके कारण बाल झड़ते हैं इसके अलावा हम अपने लाइफस्टाइल लाइफ को बैलेंस करके नहीं रकते। खाने पीने कि कोई समय नहीं होता, उठना बैठना सोने का कोई समय नहीं जा फिर ज्यादा स्ट्रेस लेना इसी कारण से बाल झड़ने लगते हैं |

How to Stop Hair Fall at home in hindi

नींबू के बीज :

10 ,15 नींबू के बीज ले और उनको कुट कर पीस ले उसके बाद उसमें एक नींबू निचोड़ ले उसमें दो तीन चम्मच बेसन डाल दें तीनों को घोल लें थोड़ा पानी मिक्स करके लेप बनाएं अब इस लेप को जहां बाल नहीं है वहां से गीले कपड़े से साफ करें और इस लेप को लगाए । इसको एक घंटा लगा रहने दे सूखने के बाद धो ले नहाने के बाद नारियल का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिक्स करें और सारे बालों में लगाएं इसको अपने चार-पांच महीने लगाना है जिससे आपके फॉलिकल्स खुल जाएंगे और आपके नए बाल उगेंगे |

कलौंजी :

एक चम्मच कलौंजी और दो चम्मच सरसों का तेल, एक मोमबत्ती लें आधी मोमबत्ती को ग्रेड करें एक चम्मच ग्रेड मोमबत्ती ले अब एक गर्म तवे पर कलौंजी डालें और कलौंजी को धुआ निकलने तक जलाना है इसके बाद ठंडा करके इसका पाउडर बनाएं। एक पैन ले उसे धीमी आंच पर सरसों के तेल को गर्म करके ग्रेड मोमबत्ती डालें और कलौंजी का पाउडर डालें इसको चम्मच से घुमाए धीरे-धीरे यह काफी गाढा हो जाता है इस मिक्सचर को डेढ, दो महीने के लिए किसी बर्तन में भर ले यह खराब नहीं होता एक सप्ताह लगाने से नए बाल उगते हैं और आपका गंजापन दूर होने लगता है इसे आप रात को जहां पर बाल नहीं वहां पर लगाएं या फिर सुबह नहाने से पहले दो-तीन घंटे पहले लगाए । यह एक रामबाण नुक्सा है जिससे कोई साइडडिफेक्ट नहीं होता |

टी बैग :

एक टी बैग ले यह हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं अब एक कप गुनगुना पानीं ले उसमें एक टी बैग डालें 5 मिनट बाद टी बैग निकाले । अब उस पानी को ठंडा करें सबसे पहले शैंपू से हैंड वॉश करें और बाद में टी बैग वाला पानी अपने बालों पर डालें 2 घंटे लगा रहने दे बाद में नॉर्मल पानी से धो लें लेकिन आपको शैंपू नहीं लगाना जिससे तीन हफ्ते में बाल उगते हैं और गंजापन दूर होता है |

प्याज :

प्याज हमारे बालों के लिए बहुत काम की चीज है क्योंकि प्याज में सल्फर होता है सल्फर हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है इसको पीस कर इसके जूस को स्लैप पर लगाने से गंजापन दूर होता है और अगर बालों पर लगाए तो बाल अच्छे होते हैं |

मेथी दाना :

आधी कटोरी नारियल का तेल ले या फिर जो भी तेल आप यूज़ उसे करते हैं उसमे से दो चम्मच मेथी दाना को एक लोहे की कढ़ाई में डालें और नारियल तेल ,कड़ी पत्ता के कुछ पते डालकर 10 मिनट गरम करें ठंडा होने पर इसे छान ले और विटामिन E के दो कैप्सूल का तेल निकाल कर डालें इसे एक बोतल में भर ले रात को इसे लगाकर ओवरनाइट लगा रहने दे सुबह वॉश करें ऐसा एक महीना करने से नए बालों की ग्रोथ होती है और गंजापन दूर होता है |

Leave a comment