बालो को झड़ने से रोके घर पर ही – Hair Fall solution At Home in Hindi

Hair Fall solution At Home in Hindi

बालों का झड़ना आज कल आम समस्या बन गई है और हर कोई इसलिए परेशान है आपको इसका जल्द ही इलाज करना चाहिए लंबे काले घने बाल सबको पसंद होते हैं आजकल लोग हेयर प्रोडक्ट और केमिकल शैंपू यूज़ करते हैं और प्रदूषण के कारण बालों पर इफेक्ट पड़ता है और कई बार तो बच्चों और बड़ों में खानपान सही ना होने पर बालों में डैंड्रफ हो जाती है जिससे बाल सफेद और गिरने लगते हैं बालों को गिरने की इस समस्या को रोकने के लिए हम सबसे पहले घरेलू उपाय अपनाते हैं पुरुषों में यह समस्या अनुवांशिक कारणों से होती है जबकि महिलाओं में यह समस्या हार्मोन बदलने की वजह से जहां प्रेग्नेंट होने पर पोषक तत्वों की कमी के कारण काफी बाल झड़ने लगते हैं
Hair Fall solution At Home in Hindi
एलोवेरा जैल और चावल :
अगर आपके बाल झड़ गए हैं तो आपको एलोवेरा की जैल निकालकर और मुट्ठी भर चावल या चावल का आटा डालकर मिक्सी में पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों पर और बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बाल धो ले ऐसा आपको सप्ताह में दो या तीन बार जरूर करना चाहिए इससे 70 से 80% बाल झड़ने से रुक जाएंगे इससे आपके बाल मुलायम और सिल्की भी होंगे |

ग्रीन टी हेयर पैक :

ग्रीन टी हेयर पैक बालों के लिए उत्तम रेमेडी है यह गिरते हुए बालों को रोकता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं एक कप पानी को गर्म करके इसमें दो टीबैग डाल कर उबाले इसके बाद ठंडा होने पर इसको पूरे बालों पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और आपके बालो मे चमक प्रधान करता है |

Hair Fall solution At Home in Hindi

मसाज :
सप्ताह में कम से कम दो या तीन बार नारियल या आंवले के तेल से मसाज करें मसाज से बालों की जड़ों के ब्लड सरकुलेशन की मात्रा तेजी से बढ़ती है इसके अलावा बदाम के तेल से मसाज कर सकते हैं मसाज को हल्के हाथों की उंगलियों से करना चाहिए इसको हफ्ते में दो बार जरूर करें |
प्याज का रस :
गिरते बालों को रोकने के लिए प्याज का रस आंवले का जूस मिलाकर लगाने से इस समस्या का हल हो सकता है इसके अलावा आप मेथी दाने का पानी, प्याज का रस मिलाकर अपने बालों पर स्प्रे करें और विटामिन ई कैप्सूल, दही ,प्याज का रस मिलाकर सिर पर लगाने से नए बालों की ग्रोथ होती है |
पौष्टिक भोजन :
पौष्टिक भोजन में प्रोटीन शामिल करें सही डाइट ही आपके बालों की समस्या को खत्म कर सकती है हरी सब्जियां और फल भरपूर मात्रा में खाएं आंवले को भी अपने भोजन में जरूर शामिल करें यह बालों को काला करने का काम करता है और इनको गिरने नहीं देता जिससे आपके बाल मजबूत होते है |
अंडा:
अंडा भी हमारे बालों के लिए काफी फाइदे मध होता है इसके लिए आपको एक अंडे को किटोरी में डालकर उसमें नारियल तेल और एलोवेरा जेल डालकर बालों पर अप्लाई करें और आधा घंटा लगाकर छोड़ दें सूखने के बाद घो ले आपके बाल खूबसूरत और हैल्दी हो जाएंगे |
गरम पानी :
ज्यादातर लोग सर्दियों में गर्म पानी से सिर धो लेते हैं इसके बाद बाल गिरने की मात्रा अधिक हो जाती है जबकि हमे गुनगुने पानी से बाल धोने चाहिए इसके अलावा केमिकल शैंपू छोड़कर बेबी शैंपू यूज़ करना चाहिए क्योंकि उसमें केमिकल प्रोडक्ट काफी कम होते हैं रात को सोने से पहले हमें अपने बालों में कंगी जरूर करनी चाहिए और बालो को खुला छोड़ कर सोना चाहिए जिससे हमारे बालो का जरणा रुक जाए गा सबसे खास बात का ध्यान रखें कि हमें अपने बालों को कभी गंदा नहीं रखना चाहिए सप्ताह में दो बार जरूर घोने चाहिए जिससे बालों में गंदगी और खुजली नहीं हो गई |
सेहत से जुड़ी और जानकारी प्राप्त करने के लिए Fit Life India से जुड़े रहे |

2 thoughts on “बालो को झड़ने से रोके घर पर ही – Hair Fall solution At Home in Hindi”

  1. Dear Website Owner,

    I hope this email finds you well. I recently discovered your website and was impressed by the quality of your content and the helpful information you offer to your audience. In light of this, I would like to propose a backlink exchange that could benefit both our websites.

    My website, https://m.cheapestdigitalbooks.com/, is focused on providing affordable digital books to readers around the world. We currently have a strong online presence with a Domain Authority (DA) of 13, a Page Authority (PA) of 52, and a Domain Rating (DR) of 78. Our website features 252K backlinks, with 95% of them being dofollow, and has established connections with 5.3K linking websites, with 23% of these being dofollow links.

    I believe that a mutually beneficial backlink exchange could be of great value for both of our websites, as it may lead to an increase in website authority and improve our search engine rankings. In this collaboration, I am willing to add backlinks from my website using your desired keywords and anchor texts. In return, I would be grateful if you could include backlinks with my desired keywords and anchor texts on your website.

    I kindly request that you visit my website, https://m.cheapestdigitalbooks.com/, to get a sense of the potential benefits this partnership could bring to your site. I am confident that this collaboration will provide a win-win situation for both parties, and I look forward to learning more about your thoughts on this proposal.

    Thank you for considering my offer. I am excited about the potential growth this partnership may bring to our websites and am eager to discuss the details further. Please do not hesitate to reach out to me at your convenience.

    Best regards,

    David E. Smith
    Email: david@cheapestdigitalbooks.com
    Address: 3367 Hood Avenue, San Diego, CA 92117

    Reply

Leave a comment