सफेद आइब्रो को घर पर कैसे काला करे – Eyebrow ko ghana kaise kare Ghar per

Eyebrow ko ghana kaise kare Ghar per

हमारे चेहरे की खूबसूरती मैं आइब्रो का बहुत बड़ा रोल होता है जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही हमारी उम्र में बदलाव आता है छोटी उम्र में ही आइब्रो और आंखों के बाल सफेद हो जाते हैं जो की 60 साल की उम्र के बाद बाल सफेद होने स्टार्ट होते हैं इसको घर में भी काला कर सकते हैं यह सफेद क्यों होते हैं इसका कारण जानते हैं जो लोग स्मोकिंग बहुत ज्यादा करते हैं इस वजह से उनके आइब्रो और आंखों के बाल सफेद हो जाते हैं दूसरा ज्यादा स्ट्रेस की वजह से बाल सफेद हो जाते हैं कई बार तो उनकी दाढ़ी में भी बाल सफेद आने शुरू हो जाते हैं तीसरा डाइट सही न होने की वजह से सफेद बाल होते हैं। कई बार तो हार्मोन का संतुलन बिगड़ने से बाल सफेद हो जाते हैं |

Eyebrow ko ghana kaise kare Ghar per

प्याज का रस :

एक मीडियम साइज का प्याज को चोप कर ले इसे मिक्सी में चला कर ब्लेड कर ले इसका जूस निकालना इसके जूस को दिन में दो बार आइब्रो पर लगाकर मसाज करें 20 मिनट लगाने के बाद एक कॉटन का कपड़ा पानी में गीला करके आइब्रो को साफ कर ले उसके बाद एक ड्रॉप कोकोनट का तेल या बदाम का तेल इसके अलावा विटामिन E कैप्सूल भी ले सकते हैं इसमें से एक तेल को लगाकर मसाज करें हर रोज लगाने से आइब्रो काले होने शुरू हो जाते है |

अंडा :

जो लोग अंडा लगा सकते हैं उनके लिए यह बहुत लाभकारी हो सकता है इसको सप्ताह में कम से कम दो बार लगाए अंडे का पीला भाग को निकाल कर आइब्रो पर लगाकर मसाज करें 10 मिनट लगा रहने दे उसके बाद गुनगुने पानी से धोकर फिर तेल से मसाज करें । तीन-चार बार सप्ताह में लगाने से आइब्रो काले हो जाते हैं |

Eyebrow ko ghana kaise kare Ghar per

नींबू का छिलका :

चाकू की हेल्प से नींबू के छिलके को अलग कर लें उसके बाद एक बाउल मैं नींबू के छिलके इसमें एक चम्मच बादाम तेल ,एक चम्मच कैस्टर ऑयल , एक विटामिन E का कैप्सूल का तेल निकाल लें इन सभी चीजों को मिक्स करें अब इसे बाउल को बड़े बॉउल में रखें । बड़े बॉउल में गर्म पानी डाले ताकि तीनों चीजें नींबू के साथ मिक्स हो जाए 10 से 15 मिनट बाद इस मिक्सचर को छान ले अब हम इस मिक्सचर को आइब्रो पर लगाए। नींबू के छिलके रूट को साफ करता है जिससे तेल जड़ों तक पहुंचता है और आप के बाल काले हो जाते हैं |

कच्चा दूध और मेथी दाना :

एक कटोरी में थोड़ा सा कच्चा दूध ले उसमे रूई की हेल्प से आइब्रो साफ करें दिन में दो बार जरूर करें इससे भी बाल काले होते हैं। मेथी दाने को रात भर भिगोकर रखें सुबह मिक्सी में पीस ले इस मैथी के पेस्ट को आइब्रो पर लगाए । सूखने के बाद वॉश करें उसके बाद एलोवेरा का जैल लगाए 10 मिनट बाद साफ करें। इसे रेगुलर लगाने से आइब्रो काले होते हैं |

कॉफी और आंवला :

कॉफी की मदद से आइब्रो को काला कर सकते हैं सबसे पहले गर्म पानी करें उसमें काफ़ी पाउडर मिलाए पेस्ट बनने के बाद गैस बंद करें । पेस्ट को ठंडा होने पर आइब्रो पर लगाएं 30 मिनट बाद धो लें जिससे नेचुरल कलर होगा । आंवला खाने से बाल घने और काले होते हैं आंवला पाउडर में बदाम की कुछ बूंदें मिलाएं और आइब्रो पर लगाएं रोजाना लगाने से आइब्रो काली होनी शुरू हो जाती है |

Leave a comment