आँखो की रौशनी बढ़ाने का तरीका 

आँखे शरीर का महत्वपूण अंग है, आँखो की रौशनी को प्रकृतिक रूप से कैसे बढ़ाए |

विटामिन और मिनरल जरूरी 

आँखो की रौशनी को ठीक रकना है तो शरीर को विटामिन और मिनरल प्रधान करे

फिट रहना 

आँखो के लिए शरीर को फिट रखना जरूरी है | मोटापा होने से आँखो को नुकसान हो सकता है |

आँखो को सुरक्षित रखे 

धूल -मिट्टी से आँखो पर प्रभाव परता है जिससे आँखे कमजोर होती है ऐसे मे आपको ग्लासीस लगनी चाहिए |

15 मिनट का रैस्ट 

कम्प्यूटर पर काम करते समय बिच-बिच मे 15 मिनट आँखो को रेस्ट देने से आँखो पर कम प्रभाव परता है |

पूरी नींद लेनी चाहिए

पूरी नींद लेना आँखो के लिए जरूरी है जिससे आखो को रेस्ट मिलती है |